अजमेर। अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियो ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलो से मांग की है कि राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत बिल मई तक भरने की घोषणा के बावजूद अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विलम्ब शुल्क लेने क बात कही जा रही है।टाटा पावर द्वारा मोबाईल पर रीडिंग देने वालो को वास्तविक बिल देने की भी अवहेलना की जा रही है रीडिंग भेजने वालो केा भी एवरेज बिल भेजा गया है।उपाध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि हरि ओम कॉलोनी में अनेक धरो के विद्युत उपकरण निरन्तर जलने पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है और बताया कि बिना सूचना के अनेक बार विद्युत कटौती की जा रही है उक्त सम्बंध में हजारी बाग प्रभारी एवं आलोक श्रीवास्तव को भी अनेक बार कहा गया हैं परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरकार की धोषणा के अनुसार आम नागरिको को राहत प्रदान करने की मांग की है।अध्यक्ष किशोर विधानी, महसचिव रमेश लालवानी, दिलीप सामनानी, राजीव जैन निराला, सुरेश तम्बोली, गोविन्द लालवानी, मानमल गोयल, मनोज झामनानी, सरदार बलबीर सिंह, लेखराज ठकुर, तरूण वर्मा, मुन्ना लाल मेधवंशी तथा अन्य ने मुख्यमंत्री से सरकार की मंशा के अनुसार कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ