अजमेर । अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के पदाधिकारियो ने लॉक डाउन के अन्तर्गत सरकार से सहयोग की मांग की है।संगठन के पदाधिकारियो ने सरकार से मांग की है कि फोटोग्राफर्स का व्यवसाय एवं पारिवारिक खर्चा शादी समारोह में बुकिंग होने से माह अप्रैल से मई जून तक चलता है और वर्तमान में लॉकडाउन के कारण समस्त समरोह रद्द होने के कारण समस्त अग्रिम बुकिंग रद्द हो चुकी है। इसलिए रोजगार की समस्या के साथ परिवार को पालने के लिए भी समस्या उत्पन्न हो गई है।
संगठन के महासचिव नितिन सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन की मांग पर फोटोग्राफर्स को लॉक डाउन अवधि में कम से कम पांच हजार प्रतिमाह राहत एवं शीध्र प्रभाव से अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की जाये। अध्यक्ष सुनील लालवानी, उपाध्यक्ष किशनगिरी, महासचिव नितिन सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज मेधवंशी, राकेश सुनारीवाल, आशीष शर्मा, संजय शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सचिन सिंह ने जिले भर के फोटोग्राफर्स से अपने अपने स्तर पर सामाजिक दूरियां बनाकर और लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए निःशुल्क फोटोग्राफी सिखाने की व्यवस्था करने का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ