Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन द्वारा गरीब बस्ती में निशुल्क मास्क वितरण

अजमेर। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के पदाधिकारियो ने संगठन के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक  नीरज मेधवंशी के नेतृत्व में लॉक डाउन के अनतर्गत नागफणी स्थित गरीब कच्ची बस्तियो के निवासियो को निःशुल्क मास्क वितरण करने की सेवाऐ प्रदान की जा रही है।


अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि संगठन से जुड़े पदाधिकारियो द्वारा लॉक डाउन के दौरान निःशुल्क फोटोग्राफी सिखाने का कार्यक्रम भी जारी है। संगठन के संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की प्रेरणा से मास्क तैयार करने में संगठन के परिवार के सदस्यो भानुप्रिया, ममता, शिल्पी, सुनीता, लक्ष्मी तथा अन्य द्वारा प्रतिदिन एक सौ से डेड सौ मास्क प्रतिदिन तैयार किये जाते है जिनको गरीब बस्तियो में वितरित किये जाने की सेवाऐ प्रदान की जा रही है। संगठन के अध्यक्ष सुनील लालवानी, महासचिव नितिन सिंह,कोषाध्यक्ष  नीरज मेधवंशी, राकेश सुनारीवाल, आशीष शर्मा, संजय शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सचिन सिंह तथा अन्य ने निःशुल्क फोटोग्राफी सिखाना का कार्यक्रम भी चलाया हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ