Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से बांटी जा रही है राशन सामग्री

3312 लोगों को राशन सामग्री बांटने का काम शुरु


अजमेर। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा अपने विधायक कोष से स्वीकृत 15 लाख रूपए में से 3 हजार 312 गरीब लोगों को राशन सामग्री के किट बांटने का काम मंगलवार से शुरू किया गया है।


देवनानी ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में जो गरीब लोग हैं। उनकी परेशनी को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में सामग्री वितरण का काम शुरू किया गयाहै। इसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र के पार्षदों, अन्यजन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूची तैयार कराई है। यह सूची नगर निगम को सौंपी गई है। मानवता कोध्यान में रखते हुए हर जरूरतमंद व्यक्ति को यह सामग्री दीजा रही है।


उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में उनके दो-दो प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नगर निगम द्वारा नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यहसामग्री बांटी जा रही है। प्रत्येकला भांवित से सामग्री प्राप्त करने परहस्ताक्षर लिए जा रहे हैं और उनके राषन कार्ड के नम्बर नोट किए जा रहे हैं, ताकि पूरी तरह पारदर्षिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सरकारने बीएलओं के माध्यम से 3900 लोागों को पहले से ही राशन किट उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में जनता राशन के माध्यम से 1000 भोजन के किट बांटे गये है तथा जनता रसोई व अन्य एनजीओ के माध्यम से करीब 8 हजार लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे है।


देवनानी ने कहा कि इस के बाद भी यदि किसी वार्ड में कोई व्यक्ति वंचित रह गया हो, तो वह उनके कार्यालय में अपना नाम नोट करा सकते हैं। इस काम में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होगी। वेखुद और उनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करने में जुटे हुए हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।


कोरोना को हराना है


देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही लाॅकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। कोरोना की महामारी हम सभी के लिए चुनौती है, जिससे हमें नियमों का पालन करते हुए अनुषासन में रहकर निपटना है। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे घरों में रहें, सुरक्षित रहें, मिलकर रहें। विपदा के समय कंधे से कंधा मिला कर साथ देते हुए कोरोना काखात्मा कराने में मदद करें और भारत को जिताएं।


कहां-कितने लोग लाभांवित :-
शहरीक्षेत्र 2752, पैराफेरी वाली तीन ग्राम पंचायत 560


यह हैं तीनग्राम पंचायतें :-
हाथीखेड़ा 273, अजयसर 110, माकड़वाली  177


प्रत्येक किट में कितनी सामग्री :-
आटा 10 किलो, तेल 1 किलो, दाल 1 किलो, नमक 1 किलो, हल्दी 100 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ