Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रामगंज एवं अलवर गेट कर्फ्यू क्षेत्रों में भी होगी डोर-टू-डोर सप्लाई

रसद विभाग ने तय किए नए चल दुकानदार


अजमेर। कोरोना महामारी के कारण अजमेर क्षेत्र के रामगंज एवं अलवर गेट थाना क्षेत्रों के आंशिक कर्फ्यूग्रस्त भागों में आवश्यक किराना सामग्री डोर-टू-डोर सप्लाई होगी। इसके लिए रसद विभाग ने नए चल दुकानदारों को अधिकृत किया है।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि नए कफ्र्यू  प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की आवश्यक किराना सामग्री डोर-टू-डोर उपलब्ध करवाने के लिए नए चल दुकानदारों को क्षेत्र आवंटित किए हैं। यह चल दुकानदार अपने वाहन पर निर्धारित मूल्य सूची प्रदर्शित रखेंगे। इनके द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सामग्री वितरित की जाएगी। इस दौरान ये कोरोना महामारी से संबंधित दिशा-निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की कडाई से पालना करेंगे।
     
उन्होंने बताया कि अलवर गेट थाना के पालबीसला क्षेत्र के लिए  पूनम चन्द (9057243219), रामगंज थाना क्षेत्र के भगवान गंज, पहाड़गंज के लिए परमेश्वर खीची (9929233074),  साधुबस्ती, भगवानगंज, रामबाग के लिए राजकुमार मौर्य (9929533354), राजेन्द्र स्कूल, रेलवे क्वाटर के लिए सुरेश शर्मा (7737750367) तथा भगवान गंज के लिए हर्ष लवानिया (9887904364) को सामग्री वितरण के लिए अधिकृत किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ