Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर पुलिस को दिए 150 सेनिटाइजर और 500 मास्क 

अजमेर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने और वायरस से निजात पाने के लिए पुलिस के जवान लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है। इस कड़ी में बीमारी से बचने के लिए दरगाह बाजार धान मंडी व्यापर संघ के पदाधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए।


अध्यक्ष जोधराम  टेकचंदानी ने बताया  विश्वभर में फैली कोरोना माहवारी के चलते अजमेर शहर में भी अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों के प्रति अपना नैतिक और सामाजिक कर्तव्य समझते हुए रविवार को दरगाह बाजार धान मंडी व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और सी.ओ दरगाह रजत विश्नोई को व्यापारिक संघ की ओर से 150 सेनिटाइजर और 500 मास्क सुपुर्द करके अपना सामाजिक कर्तव्य निभाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।


इस मौके पर महासचिव दौलतराम लौंगानी ने बताया की कड़ी धूप में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए 24 घण्टे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी हमारे जीवन को बचाने के लिए लगे खड़े है, ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हमसे जो भी सेवा हो हमें आगे बढ़कर करनी चाहिए।


सचिव गिरीश लालवानी ने कहा मुसीबत की ऐसी घड़ी में दरगाह बाजार धान मंडी व्यापारिक संघ प्रशासन के साथ है और राष्ट्र हित में सदैव तत्पर है व रहेगा। इस अवसर पर दरगाह बाजार व्यापारिक संघ के उपाध्यक्ष कमल मूलचंदानी, साहिल टेकचंदानी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ