Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : नृत्य प्रतियोगिता हुआ आयोजन, विजेता घोषित

अजमेर। विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 9 द्वारा नृत्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन समय का सदुपयोग करते हुए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन संभागीय स्तर पर किया गया ।  जनसाधारण के बीच नृत्य की महत्ता की अलख जगाना इसका उद्देश्य है ।  


संभागीय अध्यक्ष लायन अशौक गोयल पंसारी ने बताया कि संभाग के सभी कलब्स से उत्साहजनक प्रविष्टियां आई । इन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। 


कार्यक्रम के सह संयोजक क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने बताया कि भारत मे प्राचीन काल से ही नृत्य के प्रति रुझान रहा है । उसी परंपरा को अग्रसित करते हुए प्रतिभागीयो ने स्थानीय, कत्थक, फिल्मी, राजस्थानी आदि नृत्य की प्रस्तुतियां दी।  प्राप्त सभी वेध प्रविष्टियों में से निर्णायक मंडल की सदस्य अंजना गोयल एवम विनीता अग्रवाल द्वारा श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया गया । 


ये रहे विजेता :-
प्रथम सुहानी कुमावत, केकड़ी, द्वितीय पूर्णिमा राठी, अजमेर, तृतीय नीता भटनागर एवम शारदा टंडन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ