Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दी जाए ढील :  देवनानी

जिला कलेक्टर से कहा, लम्बे समय से लागू कर्फ्यू में छूट देकर क्षेत्रवासियों व व्यापारियों को दे राहत


पुलिस थाना क्लाक टाॅवर, कोतवाली, गंज, दरगाह क्षेत्र में 28 मार्च से लागू है कर्फ्यू


अजमेर। विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में लाॅकडाउन लागू रखते हुए कर्फ्यू में छूट दिये जाने की आवश्यकता बताई। देवनानी ने रविवार को इस सम्बंध में जिला कलेक्टर से बात करते हुए कहा कि अजमेर शहर के चार थाना क्षेत्रों में पिछले 22 दिनों से कर्फ्यू लागू है जिससे क्षेत्रवासियों तथा व्यापारियों व दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है तथा कफ्र्यू लागू हुए लम्बी अवधि हो जाने से क्षेत्रवासियों में मानसिक तनाव भी उत्पन्न हो रहा है। उन्हें रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है साथ ही क्षेत्र में स्थित होलसेल व्यापारियों व प्रोविजन स्टोर के संचालकों को भी उनका सामान खराब होने का डर सता रहा है। 


देवनानी ने कहा कि गत 28 मार्च को खारी कुई क्षेत्र में कोरोना रोगी मिलने पर प्रशासन द्वारा पुलिस थाना क्लाक टाॅवर, कोतवाली, दरगाह व गंज के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया था जिससे स्थिति पर नियंत्रण भी स्थापित हो चुका है। कर्फ्यू लागू होने के बाद क्षेत्र में कोई नया रोगी अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि प्रशासन इस सम्बंध में शीघ्र निर्णय लेतु हुए कर्फ्यू क्षेत्र में छूट देने की व्यवस्था लाॅकडाउन के प्रतिबंधों के तहत सुनिश्चित करे जिससे क्षेत्रवासियों व व्यापारियों को राहत मिल सके। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ