Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री के लिए किए 596 पास जारी 

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी कर्फ्यू में आमजन को विभिन्न आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए अब तक 596 पास जारी किए गए है। जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा के निर्देश पर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में यह राहत प्रदान की गई। 


जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि भोजन एवं फूड वितरण के लिए 55, किराना सामग्री के लिए 99, दूध वितरण के लिए 108, फल सब्जी के लिए 28, गैस वितरण के लिए 119, उपभोक्ता भण्डार के 66, नगर निगम को 5, चिकित्सा विभाग को 11, दरगाह नाजिम को 7 तथा 15 अन्य वाहनों को पास जारी किए गए। इसी प्रकार भोजन एवं फूड पैकेट वितरण के लिए 16, किराना सामग्री के लिए 25, दूध वितरण के लिए 33, फल सब्जी के लिए एक, गैस वितरण के लिए 17, नगर निगम के तीन तथा एक अन्य व्यक्ति को पैदल आपूर्ति के लिए पास जारी किए गए। जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ