Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दो दिन में 15 लाख से ज्यादा की किराना बिक्री

रसद विभाग ने चल दुकानदारों को दे रखी है जिम्मेदारी
अजमेर। कोरोना महामारी के चलते अजमेर शहर के 6 थानों क्षेत्रों के कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में जिला रसद विभाग द्वारा किराना सामग्री की होम डिलीवरी को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इन इलाकों में चल दुकानदारों ने दो दिन में करीब 15 लाख रूपये की किराना सामग्री की बिक्री की है। विभाग ने रसद की आपूर्ति पर मॉनिटरिंग रखने के लिए थानावार प्रवर्तन निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रखी है।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि रसद विभाग ने शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में चल दुकानदारों को डोर-टू-डोर किराना सामग्री की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया है। यह सभी दुकानदार मोबाईल फोन एवं वाट्सएप के जरिए आर्डर ले रहे हैं। सभी दुकानदार लगातार आमजन को रोजमर्रा की वस्तुए उपलब्ध करवा रहे हैं। इन दुकानदारों ने दो दिन में करीब 15 लाख रूपये की बिक्री की है।
     
उन्होंने बताया कि विभाग ने अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में थानावार प्रवर्तन निरीक्षकों को तैनात किया है। यह निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्राधीन थानों में चल दुकानदारों के माध्यम से जरूरतमंद उपभोक्ताओं तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। विभाग यह भी ध्यान रख रहा है कि उपभोक्ताओं को किराना वस्तुऎं वास्तविक दामों पर उपलब्ध हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ