Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कलेक्टर ने किया कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, जांची व्यवस्थाएं

अधिकारियों को दिए भोजन, दवा, दूध एवं आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के निर्देश
रेल म्यूजियम का भी दौरा, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज अधिकारियों के साथ अजमेर शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए कफ्र्यू क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में भोजन, दवा, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में लगातार दवा के छिड़काव के लिए भी कहा।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज शाम अजमेर शहर के क्लॉक टावर, दरगाह, कोतवाली एवं गंज थाना क्षेत्र के कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया। जिला कलक्टर सबसे पहले दरगाह क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य मार्ग के साथ ही आस-पास के घनी आबादी वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य निर्देशों की पालना की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने नला बाजार और मदार गेट इलाके का दौरा किया। यहां उन्होंने आवश्यक निर्देशों की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कवंडसपुरा, पड़ाव, प्लाजा टॉकिज, खारीकुई, ठठेरा चौक, उसरी गेट, केसरगंज, स्टेशन रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी कफ्र्यू  की पालना व्यवस्था को जांचा।


सख्ती से पालना, आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति
जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू क्षेत्र में व्यवस्थाओं में लगे सभी अफसरों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाए। इस क्षेत्र को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। इसलिए यहां किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यह निश्चित करें कि कफ्र्यू के लिए तय किए गए नियमों की सख्ती से पालना हो। उन्होंने कहा कि इसके साथ क्षेत्र के हजारों लोगों तक खाद्य सामग्री, दवा, दूध एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी हमारा कर्तव्य है। हम सभी मिलकर यह काम करें कि किसी को परेशानी नहीं आए।


स्क्रीनिंग और दवा छिड़काव की ली जानकारी
जिला कलेक्टर शर्मा ने कर्फ्यू क्षेत्र में सघन स्क्रीनिंग और दवा छिडकाव की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग कार्य पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जाए साथ ही पूरे क्षेत्र में लगातार दवा का छिड़काव हो। उन्होंने उसरी गेट क्षेत्र में गाडिया लौहार बस्ती में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से कराने के लिए कहा।


रेल म्यूजियम का भी किया दौरा
जिला कलेक्टर ने नसीराबाद रोड स्थित रेल म्यूजियम का भी दौरा किया। यहां समाज के वंचित एवं पीड़ित लोगों को ठहराया गया है। उन्होंने शिविर प्रभारी से भोजन एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी ली। उन्होंने यहां रहने वाले लोगों से भी बात की तथा खाने की गुणवता के बारे में पूछा। सभी ने संतोष जताया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय हीरालाल मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ