Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जिला प्रशासन ने किया भोजन सामग्री वितरण का निरीक्षण

सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना से संबंधित एडवायजरी की पालना के दिए निर्देश
अजमेर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीब, निराश्रित, बेघर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भामाशाहों द्वारा उपलब्ध करवा जा रहे भोजन के निर्माण तथा वितरण का निरीक्षण प्रशासन द्वारा किया गया।


जिला प्रशासन के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में भामाशाहों द्वारा जरूरतमंदों को वितरित की जा रही भोजन सामग्री एवं उसके वितरण का निरीक्षण किया। सुमंगलम गार्डन सिविल लाईन्स में अपना घर भोजनालय में दो हजार 500, प्रकाश नगर सामुदायिक भवन में प्रकाश नगर विकास समिति द्वारा 500, लॉयन्स कल्ब के पास आनन्दम गार्डन में अजमेर सर्राफा संघ के अशोक बिंदल द्वारा 850 व्यक्तियों का भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है। यहां कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य तथा कार्यस्थल की हाइजेनिक स्थिति संतोषप्रद पायी गयी। इसी प्रकार शेल्टर होम महिला छात्रावास समाज कल्याण विभाग कोटडा में 158 तथा अपना घर मूक बघिर छात्रावास कोटडा में 55 व्यक्तियों का भामाशाहों द्वारा भोजन तैयार हो रहा है। कोटडा में स्थित दोनों शेल्टर होम्स में भोजन सुरक्षित व पौष्टिक पाया गया। महिला छात्रावास सहित विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना से संबंधित एडवायजरी की पालना के लिए निर्देशित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ