Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत हुआ मामला दर्ज


अजमेर। जिला प्रशासन को सम्पर्क पोर्टल पर खाद्य सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत दर्ज कराना खानपुरा के चांद मोहम्मद को भारी पड़ गया है। शिकायत झूठी पायी जाने पर रसद विभाग ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा भारतीय दण्ड सहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कराया है। प्रवर्तन निरीक्षक राहुल भंवरिया ने यह शिकायत दर्ज करायी।
     
जिला रसद अधिकारी प्रथम हीरालाल मीणा एवं द्वितीत अंकित पचार ने बताया कि खानपुरा के रहने वाले चांद मोहम्मद ने 10 अप्रैल को सम्पर्क पोर्टल हैल्पलाईन 181 पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके घर पर खाने को कुछ भी सामग्री नहीं है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने तुरन्त खाद्य सामग्री भेजी।
     
रसद विभाग की ओर से जिला प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त आर्य जब वहां पहुंचे तो चांद मोहम्मद के घर में मोटर साईकिल, कूलर, फ्रिज आदि सामान मिला। फ्रिज में पर्याप्त मात्रा में चिकन और रसोई में पर्याप्त खाद्यान्न एवं आटा मिला। वह बीपीएल या अन्त्योदेय श्रेणी में भी शामिल नहीं है।
     
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षण राहुल भंवरिया ने चांद मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ