Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर दरगाह क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण ठहरे जायरीन लौटेंगे अपने घर

जिला प्रशासन ने दरगाह कमेटी, दीवान व अंजुमन के साथ शुरू की तैयारियां
प्रभारी सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण ठहरे हजारों जायरीन शीघ्र अपने-अपने घरों को लौट जाएंगे। जिला प्रशासन ने दरगाह कमेटी, दीवान, अंजुमन सैयद शेख जादगान एवं अंजुमन यादगार सहित अन्य प्रतिनिधि संस्था एवं भामाशाहों के साथ इन्हें घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी जायरीन को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।
     
जिला के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान जायरीन को घर तक भिजवाने की व्यवस्था की समीक्षा की। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
     
बैठक में तय हुआ कि सभी जायरीन का नाम एवं पता इन्द्राज करने के साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी। इन सभी जायरीन के गृह राज्यों का रूट मैप बनाकर इन्हें बसों से अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि एक ही रूट पर पडने वाले जिलों के जायरीन को एक साथ रवाना किया जाए। इसके साथ ही बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरा ध्याना रखा जाएगा।
     
जायरीन की घर वापसी में जिला प्रशासन द्वारा दरगाह कमेटी, दरगाह दीवान, अंजुमन सैयद शेख जादगान एवं अंजुमन यादगार सहित भामाशाहों द्वारा सहयोग किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी इन संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।
     
बैठक में अतिरक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे, अरविन्द सेंगवा, दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान, दरगाह नाजिम शकील अहमद, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल, दरगाह दीवान प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन शेख जादगान के अध्यक्ष सैयद मोईन हुसैन सरकार, यादगार के सदर शेखजादा अब्दुल जरार चिश्ती एवं गुलाम फारूक नजमी आदि उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ