Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बी.के. कॉल स्थित लारा मार्ट पर अधिक मूल्य वसूलने की हुई कार्यवाही 

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान अधिक मूल्य वसूलने पर एक फर्म के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण जिले में लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को सुगमता से आवश्यक वस्तुएें उपलब्ध कराने तथा आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी नियंत्रण करने के अन्तर्गत सोमवार को मनीष भटनागर, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान व सुरेन्द्र भारती, प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय अजमेर की सम्मिलित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कार्यालय के वाहन चालक महेश गोयर को बोगस ग्राहक बनाकर बी.के.कॉल नगर स्थित लारा मार्ट पर भेजा। मार्ट में आने वाले ग्राहकों की पर्चियों आदि की जांच में मार्ट द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर में वस्तुओं को बेचना व एम.आर.पी. के प्रावधानों का पालना नहीं करना पाया गया, जिस कारण दुकानदार पर पैकेज कमोडिटी एक्ट 2011 के तहत 2 हजार 500 का जुर्माना किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ