अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान क्वारेंटाइन केन्द्र के रूप में दस नए होटल व रिर्सोट को चिन्हित किया है। जिला प्रशासन द्वारा मांगने पर दो घंटे में इनका कब्जा सौंपना होगा।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि बिरला सिटी वॉटर पार्क अजमेर, बिजयनगर फोर्ट बिजयनगर, अनन्ता होटल पुष्कर, रवई रिर्साेट पुष्कर, रंगमहल होटल पुष्कर, वेस्ट इन रिर्साेट पुष्कर, वीर तेजा गेस्ट हाउस रूपनगढ, गुजरात होटल रूपनगढ, कुमकुम होटल किशनगढ एवं गुलमिया पैराडाईज अरांई को चिन्हित किया है। प्रशासन के मांगन पर यह सभी होटल तुरन्त प्रशासनिक प्रतिनिधि को सौंपने होंगे।
0 टिप्पणियाँ