Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा जरूरतमन्दों को भोजन के पैकिट वितरित

अजमेर । कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व दिहाड़ी का काम करने वाले असहाय लोग प्रभावित हो गए हैं तथा कई परिवारों को तो खाने के लाले पड़ने लग गए हैं ऐसे परिवारों को अग्रवाल समाज अजमेर ने भी भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य गत सप्ताह से प्रारम्भ किया था जो निरन्तर चल रहा है।
  
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्य के तहत रविवार को लुहार बस्ती आजाद नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी के साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व नौसर बस स्टेण्ड के पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी अग्रवाल  पंचायत गंज धड़ा अजमेर के सचिव सूरज नारायण जी गर्ग (नवग्रह कॉलोनी) की और से गर्मागर्म भोजन के 200 पैकिट वितरित किये गये।
   
अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था लोकडाउन तक निरंतर जारी रहेगी एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के सेवा कार्य में समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, डॉ जे के गर्ग, गोविंद नारायण कुचिल्या, सूरजनारायण गर्ग, अग्रवाल समाज महिला शाखा अध्यक्ष शशी अग्रवाल व महासचिव अनिता बंसल, विनोद गर्ग, कमलादेवी अग्रवाल, सीताराम गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल, गोविंद नारायण अग्रवाल, गोपाल अत्तार, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
   
विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर सेवा कार्य किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ