Ticker

6/recent/ticker-posts

अब घर बैठे मंगवा सकेंगे राशन, ‘ई-बाजार कोविड-19’ मोबाइल एप किया डवलप

अजमेर। अब लोगों को घरों से निकल कर बाजार से राशन खरीदने के लिए नहीं जाना पडेगा। शहर में  प्रशासन ने नागरिकों को अपने आसपास की किराना दुकान से राशन सामग्री की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था की है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है। इससे लॉकडाउन के दौरन आमजन घर बैठे राशन सामग्री मंगवा सकेंगे।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को राशन सामग्री घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।  इसके लिए ई-बाजार एप को विकसित किया गया है। इसके उपयोग के लिए दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर एप प्लेटफॉम पर रजिस्टर करना होगा। पूर्व में संचालित ई-बाजार वेबसाइट पर उपलब्ध दुकानदारों का डेटा भी इस मोबाइल एप पर रजिस्टर किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना बहुत आसान है। कोई भी किराना स्टोर संचालक अपने स्टोर का रजिस्टे्रशन इस एप पर कर सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रकिया में किराना स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जाएगी। इस फीचर की मदद से स्टोर संचालक अपने आसपास के ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आसपास स्थित किराना स्टोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
     
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इस एप में रजिस्टर्ड व्यक्ति अपने घर के आसपास स्थित किराना स्टोर्स की जानकारी प्राप्त कर अपनी पसंद के अनुसार इच्छित स्टोर को अपनी सामग्री का ऑर्डर मोबाइल द्वारा कर सकता है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाले किराना स्टोर द्वारा ग्राहक के घर पर ऑर्डर की गई सामग्री की डिलीवरी प्रदान की जाएगी।
     
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही लॉन्च किए जाने वाले द्वितीय चरण के फीचर के अनुसार इस एप पर स्टोर मालिक या दुकानदार उनके यहां उपलब्ध सामग्री की सूची भी मय दर के उपलब्ध करवा सकेंगे। इससे ग्राहक इस एप से ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। ऑनलाइन आर्डर प्राप्त होने पर स्टोर संचालक द्वारा ग्राहक को होम डिलीवरी दी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ