Ticker

6/recent/ticker-posts

आरोग्य ऐप डाउनलोड करने की अपील

अजमेर। लॉकडाउन के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण को रोकने के भारत सरकार के आयुष विभाग निदेशालय के निर्देशो को पालन करवाने के लिए अनेक संगठनो के पदाधिकारी अपने अपने माध्यमो से लोगो को अपने मोबाईल में आरोग्य एप को डाउनलोड करने की अपील कर रहे है।ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के पदाधिकारियो द्वारा सामाजिक दूरियां बनाकर नागरिको को उनके धरो पर आरोग्य ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।


हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी एवं सचिव सागर मीणा ने अपने माबाईल ग्रुप हरि ओम कॉलोनी के माध्यम से, कुलदीप सिंह शेखावत, राकेश कुमावत, नरेन्द्र कुमार, राकेश कुमावत, दिवाकर शर्मा द्वारा रामगंज पंचवटी कॉलोनी में धर धर जाकर, किशोर विधानी एवं राजेश झूरानी ने अपने ग्रुप अजयमेरू सेवा समिति एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के माध्यम से,रमेश चेलानी एवं काजल जेठवानी, तरूण लालवानी ने सिन्धी संगीत ग्रुप के माध्यम से, कमल कुमार ने भण्डार के साथी ग्रुप के माध्यम से, कुणाल भूषण एवं शिवराम मीणा ने सीएसडी ग्रुप के माध्यम से, ओम प्रकाश प्रीतमानी एवं प्रदीप साजनानी ने रेल्वे सिन्धू सभा ग्रुप के माध्यम से, जन सेवा समिति ग्रुप के माध्यम से अशोक बुन्देल एवं महासचिव रमेश लालवानी द्वारा,मंधाराम भिरयानी ने सिन्धू ज्योति सेवा समिति के माध्यम से, लोकेश मिश्रा ने अर्जुनलाल सेठी कॉलोनी में, किशन सिंह राव, भरत हेमनानी, सुमित तंवर, नरेन्द्र मानकानी, ब्रिजेश गोयल, भगवान वरलानी, भरत वासवानी, राकेश सैन, राजू भडाना, धीरज दोलिया आदि द्वारा आरोग्य ऐप को अपने मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ