Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अरनिया घोड़ा में घर घर जाकर बांटा पोषाहार

शाहपुरा(मूलचंद पेसवानी)। शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम के क्षेत्राधिकार में आने वाले गभर्वती, धात्री महिला व 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोष्टिक पोषाहार शनिवार को घर घर वितरित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा सेन व आशा सहयोगिनी सुनिता सेन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार शनिवार को अरनिया घोड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम के इन घर घर में पहुंच कर विभागीय मानंदडों के अनुरूप गेंहू व चने की दाल पहुंचायी तथा सभी परिवारों के सदस्यों को लोक डाउन के दौरान घरों में रहने को पाबंद किया। कार्यकर्ता इन्द्रा सेन ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत इन घरों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन में बार बार साबुन से हाथ धोने और मास्क का उपयोग अधिकाधिक करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी जानकारी दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ