Ticker

6/recent/ticker-posts

आबादी क्षेत्र में स्थित शेल्टर होम विश्रामस्थली में शिफ्ट करे : देवनानी

शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटर में रखे गये खानाबदाोशों के कारण संक्रमण फैलने की आंशका से क्षेत्रवासियों में व्याप्त तनाव 
कायड़ विश्राम स्थली में पर्याप्त जगह होने से सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराना आसान
संवेदनशील मामले में प्रशासन तत्काल बरते गम्भीरता
अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटरों को तत्काल कायड़ स्थित विश्रामस्थली पर शिफ्ट किया जाना चाहिए। 


देवनानी ने कहा कि रेल म्यूजियम शेल्टर होम में रहने वाले खानाबदोशों के संक्रमित आने का क्रम रोजाना बढता जा रहा है। यहां से अन्य शेल्टर होम में शिफ्ट किये गये खानाबदोश भी संक्रमित पाये जा रहे है। शहर में कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है परन्तु जिला प्रशासन इस मामले में अतिरिक्त सर्तकता बरतने के स्थान पर शहर की घनी आबादी में स्थित शिक्षण संस्थाओं व अन्य भवनों में नये शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटर खोले जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में भय व तनाव उत्पन्न हो रहा है। इन सेंटरों पर रखे जा रहे संदिग्ध खानाबदोशों में से कोई भी भागकर बाहर निकल गया तो सम्पूर्ण आबादी क्षेत्र के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। देवनानी ने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में पर्याप्त जगह उपलबध है इसलिए प्रशासन को शहर में आबादी क्षेत्र में स्थित शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटर को तत्काल वहां पर शिफ्ट कराना चाहिए जिससे संक्रमण के बढ़ते खतरे पर अंकुश सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गत दिनों विश्रामस्थली पर दो 50 केवी के विद्युत कनेक्शन भी लिये है जिस पर सरकार ने 3 लाख से अधिक की राशि जमा कराई है जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। शहर के अन्दर स्थित शेल्टर होम से खानाबदोशों के भागने की जानकारियां भी बराबर मिल रही है जबकि कायड़ स्थित विश्रामस्थली शहर से दूर होने से वहां से ये लोग भाग नहीं पायेंगे तथा नियंत्रण भी रहेगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ