Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन व्यापार खोले जाने का अजमेर व्यापारिक महासंघ ने किया विरोध

पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम अशोक गहलोत से छोटे व्यापारियों को व्यापार करने देने की मांग

अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने  बताया है कि महासंध के पदाधिकारियो ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि देश में लाखो की संख्या में छोटे दुकानदार है जो कि किरायेदार है या जिन्होने अपने व्यवसायिक स्थल, दुकान, आवास तथा अन्य ठेके पर अथवा अन्य प्रकार से किराये पर लेकर अपना आय का माध्यम बनाया हुआ है। लॉक डाउन के समय में सरकार द्वारा ऑन लाईन व्यवसाय को बढ़ावा देने के निर्णय से इन छोटे दुकानदारो का व्यवसाय बिलकुल बन्द हो जायेगा और वे बेरोजगार हो जायेंगे। श्रीअजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने कहा है कि यदि सरकार इस निण्रय को पुनर्विचार करके वापिस नहीं लेगी तो व्यापारी ऑन लाईन व्यवस्था का विरोध करेंगे।

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, पुरानी मण्डी के अध्यक्ष अनूप कुवेरा, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, भागचन्द दौलतानी, स्टेशन रोड के अध्यक्ष बालेश गोहिल, कमल अभिचन्दानी, हरीश भागवानी, मार्टिन्डल ब्रिज के अध्यक्ष सम्पत कोठारी, भीष्म टेकचन्दानी, मोहन गुवालानी, पंचोली चौराहे के अध्यक्ष धनश्याम पंचोली, महावीर सर्किल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, दिनेश यादव, कबीर बाजार राजीव निराला जैन, अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी, स्टेशन रोड के कमल अभिचन्दानी, चन्द्र वरदाई नगर के सागर मीणा, कंवडसपुरा के अध्यक्ष राजेश गोयल, राजेश निचानी, पुलिस लाईन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, पृथ्वीराज मार्ग के महासचिव श्रीचन्द रामानी, रामगंज के अध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, दरगाह बाजार के उपाध्यक्ष दिलीप सामनानी, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी, देहली गेट के बद्वरूद्वीन कुरेशी,शराफत हुसैन धोसी, मुन्दडी मौहल्ला के अध्यक्ष अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, मेहता मार्कैट के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सहित अन्य ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से देश भर के छोटे व्यापारियो के हित में ऑन लाईव खरीद-विक्रय को बढ़ावा नहीं देने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ