Ticker

6/recent/ticker-posts

442 कोरोना क्वारेंटाईन व्यक्तियों को पिलाया रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काढ़ा

व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार पर होगी रिपोर्ट तैयार


अजमेर। कोरोना महामारी के कारण स्थापित क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काढा पिलाकर उनके स्वास्थ्य में आये बदलाव के संबंध में प्रोफाईल रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
     
आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनायक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कारण स्थापित क्वारेंटाईन सेंटरों मे विभाग द्वारा लगातार रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काढा पिलाया जा रहा है। सोमवार को 442 क्वारेंटाईन व्यक्तियों को काढा पिलाया गया। इनमें राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण केन्द्र घुघरा में 89, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय के भारत भवन में 78, भगवंत यूनिवर्सिटी में 113, ख्वाजा मॉडल स्कूल में 88, हॉटल मानसिंह में 33, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय में 50, दयानन्द महाविद्यालय में 62 तथा मूक बधिर विद्यालय में 29 व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक काढा पिलाया गया।
     
उन्होंने बताया कि इन सेंटरो में रह रहे व्यक्तियों में से रेंडम बेसिस पर एक सौ व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। इन व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्वाथ के उपयोग से पूर्व तथा पश्चात की संपूर्ण जांच की जाएगी। जांच के उपरांत प्रत्येेक व्यक्ति की एक प्रोफाईल रिपोर्ट तैयार होगी। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य में आये बदलाव के संबंध में होगी। इसे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा।
     
उन्होंने बताया कि काढे के निर्माण में सहायक निदेशक डॉ. बाबूलाल कुमावत एवं डॉ. रामरतन मीणा तथा वितरण में डॉ. अनुराग मिश्रा एवं अशोक कुमार शर्मा कोरोना योद्धा बनकर सेवाएं दे रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ