अजमेर। रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग स्टाफ, अजमेर मंडल आपसी सहयोग से न केवल रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा करते है। अपितु लापता और भटके हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुचाने जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों हेतु भी सदैव में तत्पर रहते है। इसी का उदाहरण पेश करते हुए शनिवार को गाड़ी संख्या 13424 अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ गौरव मिलक ने टिकट चेकिंग के दौरान 13- 14 वर्ष आयु के 2 किशोरों को पकड़ा जिनके पास ना तो टिकट था नही ही अपने घर वालों के बारे में ठीक से बता रहे थे। ऐसे में गौरव मिलक ने रेल सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी, नसीराबाद स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव पर एक किशोर मौका देखकर ट्रेन से उतर गया जिसे गौरव मिलक की सूचना पर नसीराबाद स्टेशन पर आर पी एफ के कमलेश सैनी द्वारा पुनः पकड़ लिया गया जिसे बाद में अजमेर लाकर चाइल्ड केयर हेल्पलाइन के प्रतिनिधियों को सौंपा गया। जबकि दूसरे किशोर को भीलवाड़ा में आर पी एफ के ओमप्रकाश के माध्यम से चाइल्ड केअर हेल्पलाइन के प्रतिनिधियों को सौंपा गया ताकि उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
अजमेर मंडल के स्टाफ द्वारा सतत रूप से बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजन अथवा एनजीओ को सकुशल सुपूर्द किया जाता है, ये बच्चे विभिन्न कारणों व परस्थितियों में अपने परिजनों से बिछड़ जाते है जिन्हें सतर्क रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा पुनः उनके परिजनों से मिलवाया या चाईल्ड हैल्प लाइन को सौंपा जाता है ताकि उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और उचित संरक्षण मिल सके और अपने परिजनों से मिल सकें।
0 टिप्पणियाँ