Ticker

6/recent/ticker-posts

टिकट चैकिंग के दौरान 68 बेटिकट यात्रियों का ग्रुप पकड़ा

अजमेर। मंडल पर  बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए लगातार सघन टिकट चैकिंग की जा रही है इसी के अंतर्गत मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजीत कुमार मीणा के निर्देश पर  कार्यवाही करते हुए गुरुवार 12 मार्च को गाड़ी संख्या  12181 जबलपुर- अजमेर के बीच संचालित गाड़ी दयोदय एक्सप्रेस में 68 यात्री जो एक दूसरे से परिचित थे बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा पकड़े गए। टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को चिन्हित किया।  टिकट चेकिंग स्टाफ ने विस्तृत जांच में पाया कि गाड़ी के पीछे के सामान्य कोच में 68 यात्रियों का एक ग्रुप बिना टिकट यात्रा कर रहा है जिस पर अजमेर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ की सहायता से इन सभी यात्रियों को उतार कर समझाइश द्वारा ₹22100 किराया व जुर्माने के रूप में वसूल किए गए तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराने की हिदायत दी गई। अजमेर मंडल का टिकट चेकिंग स्टाफ जिसमें राजेश गुप्ता, प्रमोद मीणा, राजेश चतुर्वेदी, राजेश यादव, वीके भट्टाचार्य, आर के भोपरिया, शीला पवार तथा ब्रिज लता शामिल थे , किशनगढ़ से इस गाड़ी में टिकट चेकिंग के लिए चढ़ा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ