Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी टेऊँराम मंदिर में 51 दीपो से की महाआरती

अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में अजय नगर स्थित मीना मेन्शन स्वामी टेऊँराम मंदिर परिसर में राजावीर साहिब दुर्गा माता मंदिर के गद्दीनशीन महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने अपने प्रवचनो में कहा कि स्वामी टेऊँराम के जीवन से हमें प्रेरण लेनी चाहिये और उनकी सादगी के अनुसार अपना जीवन सरल प्रकार से जीना चाहिये।


पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक गोरधन जशनानी एवं पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में 51 दीपो से महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देग के प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। कार्यक्रम में सिंधी पंचायत की महिला मंडली की महिलाओ एवं सिंधी संगीत लेडिज क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी, जानू गजवानी, भारती मेहरचन्दानी, लता राजवानी, कुसुम मोटवानी, दीपा जेठवानी सहित अन्य द्वारा स्वामी सिन्ध के महान सनत स्वामी टेऊँराम की आरती एवं उनकी महिमा के भजन अमरापुर के सुन्दर शाम सतगरू स्वामी टेऊँराम,मुहिंजो वेठो आहे साई मूंखे परवाह नाहें कोई मुहिंजो नंग आ गुरूअ ते सहित अन्य प्रस्तुत किये। 


कार्यक्रम में पार्षद मोहन लालवानी, नानक गजवानी, दिलीप लालवानी, मोटूमल प्रेमचन्दानी, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, गोरधनदास जशनानी, सुनील केवलरामानी, मनोज झामनानी, गोरधनदास दादलानी, तुल्सीदास  सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई। भगत वाशदेव द्वारा पूजन आरती संपन्न करवाई । महंत टहलगिरी गोस्वामी द्वारा गोरधन जशनानी का शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ