अजमेर। सिंधु साहित्य कल्चरल सोसायटी अजमेर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
समिति के प्रचार सचिव एम.टी. वाधवानी ने बताया कि समिति के सदस्यां द्वारा शुक्रवार 13 मार्च को शाम 6.00 बजे होटल ‘‘शिव कृपा’’ वृन्दावन स्कूल के सामने माकड़वाली रोड़ अजमेर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें फूलों के साथ होली खेली जायेगी।
सोसायटी के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने बताया कि कार्यक्रम में सोसाईटी के सदस्यों द्वारा गीत, संगीत, गजल एवं नृत्य की प्रस्तृतियां पेश करेगें। सदस्यों द्वारा चुटकले प्रस्तुत कर हर्षाेल्लास के साथ समारोह सम्पन्न करेगें। कार्यक्रम का संचालन होतचन्द मोरयानी द्वारा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ