Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली 22 को, चालकों को निःशुल्क हेलमेट होंगे वितरित

अजमेर। मार्च सिंधी युवा संगठन की बैठक रसोई बैक्विट हाॅल में आयोजित की गई जिसमें चेटीचण्ड, नवसम्वतसर व हेमू कालाणी की 97वी जयंती की पूर्व संध्या के पावन पर्व पर संगठन द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली 22 मार्च 2020 रविवार को दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कुमार लालवानी में आयोजित की गई।
       
संरक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व ध्वज वितरित करने के लिये पंजीयन प्रारम्भ करदिये गये हैं पंजीयन के लिये देहली गेट पर होटल रूप महल, दरगाह बाजार में शहंशाह गेस्ट हाउस, डिग्गी बाजार में गणपति फैशन नवीन पारवानी व झूला मौहल्ला में भाग्य लक्षमी फुटवियर राजू मूरजाणी, स्वामी काॅम्पलेक्स में स्मार्ट आउटफिट, पन्नीग्राम चौक में अम्बिका ज्वैलर्स, आदर्श नगर में आर.आर.कलेक्शन महेश ईसराणी, अजयनगर में हरीश बच्चाणी, वैशाली नगर में मां अम्बे प्रापर्टी व जय माता दी ज्वैलर्स, नया बाजार में राधिका ज्वैलर्स, पंचशील नगर में आहूजा प्रापर्टी, चन्द्रवरदाई नगर में हरीश खेमानी, बी.के.कौल सिद्धि विनायक प्रोपर्टीज पर सम्पर्क किया जा सकेगा।


सचिव गौरव मीरवाणी ने बताया कि हेलमेट वाहन रैली में पांच वाहनियां संचालित की जायेगी जिसका नेतृत्व कन्हैयालाल सोनी करेगें। जिसमें सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन, संत कवंरराम, शहीद हेमू कालाणी, मास्टर चन्द्र व बहिनों के लिये महारानी लाडीबाई वाहिनी की देखरेख में पूरी रैली संचालित की जायेगी। वाहन रैली के आगे भारत माता, ईष्टदेव झूलेलाल व शहीद हेमू कालाणी की विशाल चित्र लगाकर दो पहिया वाहन चलायेगें।  


महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि वाहन रैली का मार्ग में व्यापारिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया जायेगा। स्वागत समिति का संचालन राजा सोनी, रमेश टिलवानी, प्रकाश मूलचंदानी, नवीन पारवानी रहेगें।


संरक्षक कवंलप्रकाश किशनानी ने बताया कि रैली मार्ग झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक से दो पहिया वाहन रैली प्रारम्भ होकर प्लाजा सिनेमा, पड़ाव, जैन नमकीन से घूमते हुए शिवाजी पार्क, स्टेशन रोड, जनरल पोस्ट आॅफिस खाइलैण्ड मार्केट, आगरा गेट, गणेश मन्दिर, नया बाजार से उतरकर चूड़ी बाजार नगर निगम से घूमकर बैंक आॅफ बड़ोदा गांधी बाजार, मदार गेट नला बाजार दरगाह बाजार से दिल्ली गेट, गंज फव्वहारा सर्किल से भागचन्द की कोठी के नीचे से होते हुये रामप्रसाद घाट स्थित घाटी वाले बालाजी पर समापन होगा। समापन बालाजी मन्दिर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संतो का आर्शीवचन व आम भण्डारा का आयोजन किया गया है।


बैठक में राधाकिशन आहूजा, जगदीश अभिचंदानी, मोहन तुलस्यिानी, प्रकाश जेठरा, हरीश टिलवाणी, महेश टेकचंदाणी, मुकेश आहूजा, श्वेता शर्मा, वंदना रामनाणी, मनीष ग्वालाणी, दीपक रामरखयाणी, भरत अलवाणी, कबीर केवलाणी,संजय खानवाणी, नरेन्द्र सोनी, मोहन सोनी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ