Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षण संस्थाएं रहेगी बन्द, बोर्ड के अलावा समस्त परीक्षाएं 30 मार्च के पश्चात होगी : कलेक्टर

अजमेर। कोरोना के प्रति सावधानी बरतते हुए जिले के समस्त शिक्षा संस्थानों एवं सिनेमा हॉलों को आगामी 30 मार्च तक बन्द रखने के लिए आदेशित किया गया।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोराना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा भारत सरकार की एडवाईजरी के क्रम में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 30 मार्च तक जिले के समस्त राजकीय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, मदरसे एवं अन्य समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थान  तथा जिम, सिनेमा घर और थियेटर बन्द रहेंगे। इस अवधि के दौरान चल रही समस्त प्रकार की कक्षा 5 एवं 8 तथा कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत संचालित होगी। गैर सरकारी विद्यालयों की बोर्ड के अलावा समस्त परीक्षाएं 30 मार्च के पश्चात होगी। इस दौरान संस्थान प्रधान एवं स्टाफ आवश्यक एहतियात बरतते हुए विद्यालय में उपस्थित रहकर बोर्ड एवं शाला संबंधी आवश्यक कार्य सम्पादित करेंगे। मेडिकल, फॉरमेसी, नर्सिंग कॉलेज तथा जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। उन संस्थाओं द्वारा कोरोना वॉयरस से रोकथाम के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ