Ticker

6/recent/ticker-posts

शीतला माता पर्व, चेण्टीचंड, रामनवमी, महावीर जंयती, नवरात्रा आदि पर्वो जन समूह इकठ्ठा न हो : कलेक्टर

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जन जागृति पैदा करें 
अजमेर। कोरोना रोग की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया है कि वे इस रोग की रोकथाम के लिए जन जागृति पैदा करे तथा एक ही स्थान पर एक साथ जन समूह के रूप में एकत्र न हो।
     
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले शीतला माता पर्व, चेण्टीचंड, रामनवमी, महावीर जंयती, नवरात्रा आदि पर्वो/ मेलों तथा विवाह समारोहों के दौरान समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक ही स्थान पर एक साथ जन समूह इकठ्ठा न हो पाए।
     
जिला कलेक्टर ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट प्रबन्धक एवं उपखण्ड अधिकारी तथा दरगाह कमेटी के नाजिम को भी निर्देशित किया कि वे ब्रह्मा मंदिर परिसर तथा दरगाह परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करावे तथा परिसर के अन्दर की दीवारों/रैलिंग आदि पर लगातार सेनिटाईजर का प्रयोग कर परिसर को स्वच्छ बनाए रखना सुनिश्चित करें।
      
उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भी निर्देशित किया कि वे दरगाह परिसर एवं परिसर के आसपास स्थित रिहायशी क्षेत्रों एवं गलियों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था विशेष अभियान चलाकर करें।


कलेक्ट्रेट में नियन्त्रण कक्ष स्थापित :
कोरोना संक्रमण की स्थिति में बचाव के लिए एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय पर  समयबद्ध सूचना प्रेषण के लिए कलेक्ट्रेट में ईओसी नियन्त्रण कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2628932 रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ