Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट विल्फ्रेड कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न

अजमेर। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर का वार्षिकोत्सव गेगल जयपुर रोड स्थित परिसर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता  देहात कांग्रेस कमेटी अजमेर के उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़ द्वारा व राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर मोदानी द्वारा की गयी। 


कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन व माल्यार्पण द्वारा की गयी। कार्यक्रम में सबसे पहले रितु एंड ग्रुप राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद दीपक सारस्वत द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अभियांत्रिकी के दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों हंसराज एंड ग्रुप द्वारा एक सुन्दर सामाजिक चेतना का सन्देश देता हुए नाटक का प्रदर्शन किया गया।  कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्राओं द्वारा इसके बाद सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।  इसके उपरांत लॉ कॉलेज के छात्र राहुल द्वारा गाये गीत ने सबका दिल जीत लिया।  इसके साथ ही पवन और रिपुदमन द्वारा भी कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी गयी।  रवि सामरिया द्वारा शानदार शायरी व कोई दीवाना कहता है की प्रस्तुति दी गयी।  नीतिनेष मेहरा और परमेश्वर द्वारा स्टैंड उप कॉमेडी की प्रस्तुति कर सबको ठहाके मारने पर मजबूर कर दिया।   नवीन, दक्षिता व अनीता ग्रुप और अभिजीत के ग्रुप ने भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।  इसके उपरांत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भिन्न भिन्न वेशभूषायें पहन शानदार रैंप वाक का प्रदर्शन किया गया। जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सेंट विल्फ्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के कोऑर्डिनेटर अभिनव कश्यप द्वारा संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गयी। कार्यक्रम में राघव सैनी को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, पवन दुधावत को बेस्ट सिंगर, निखिल कक्कर को बेस्ट एक्टर, शुभम कक्कर और शीतल कुमावत को बेस्ट कोऑर्डिनेटर, हीना और विकास को बेस्ट आर्ट एंड क्राफ्ट और अमन खुश्वाह को शैक्षणिक गतिविधियों श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने विद्यार्थियों से सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए जी तोड़ परिश्रम करने की बात कही।    कार्यक्रम के अध्यक्ष सौरभ बजाड़ द्वारा सभी को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार कर जीवन में आगे बढ़ने का सन्देश दिया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उमाशंकर मोदानी द्वारा चार दिनों का प्यार ओ रब्बा गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई और साथ ही सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन का उदाहरण देकर छात्र छात्राओं  को अपने अंदर की प्रतिभा पहचानने और उसको अनुसार कार्य कर आगे बढ़ने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के सेक्रटरी डॉ. केशव बड़ाया द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  


कार्यक्रम में इस अवसर पर हाजी इन्साफ अली, कपिल सारस्वत, शौकत अली, सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के कोऑर्डीनेटर विकास कुमार शर्मा, विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, विल्फ्रेड आर्किटेक्चर कॉलेज के डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार मिश्रा,  विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल दीपक प्रजापत,  छत्रपति शिवजी महाराज यूनिवर्सिटी के अस्सिस्टेंट मैनेजर आर एन रावत व ललित खत्री सहित कॉलेज के सभी कॉलेज सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ