दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होंगे सप्ताह भर कार्यक्रम
ब्लॉक एवं जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम
अजमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के तहत दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सप्ताह भर मनाएंगे। इस दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के डॉ. गोपाल बाहेती तथा शक्ति प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सप्ताह भर चलने वाले प्रत्येक दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौपी तथा उसे व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी सौंपी।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रभातफेरी, सर्वधर्म सभा, गांधीजी के भजन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण, काव्य एवं कविता प्रतियोगिता के साथ ही महापुरूषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता एवं सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य समारोह 19 मार्च को जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा।
बैठक में शिक्षा विभाग को निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौपी गई। जिसकी थीम ‘‘गांधीजी एवं स्वतंत्रता आंदोलन’’ रहेगा। शिक्षा विभाग की समस्त प्रतियोगिताओं में राजकीय एवं निजी विद्यालय आवश्यक रूप से भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बालकों को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में जिला खेल अधिकारी को पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। जिनमें कब्बड्डी, सितौलिया, खो-खो सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिता होगी। बैठक में ब्लॉक स्तर पर गांधी वन तथा गांधी पथ बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं शहरों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाले ऑटो में भी गांधी जी के संदेश एवं भजन चलेंगे। मुख्य समारोह में सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि जवाहर रंगमंच पर आयोजित मुख्य समारोह में महापुरूषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता एवं सेमीनार के साथ ही दाण्डी यात्रा का अयोजन भी शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक डॉ. गोपाल बाहेती ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से गांधी जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। ये कार्यक्रम सभी गम्भीरता के साथ पूर्ण सहभागिता से संपन्न कराएं। कार्यक्रमों का आयोजन अच्छे स्तर का हो ताकि जिले के कार्यक्रम अग्रणी स्थान पर रह सके।
इस मौके पर गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक शक्ति प्रताप सिंह बताया कि दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ पर ब्लॉक स्तर पर ये कार्यक्रम 19 मार्च तक चलेंगे। इसे बाद में पंचायत स्तर पर भी किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ब्लॉक समन्वयक बनाए गए है। जो समस्त कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस मौके पर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा एवं हीरालाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित शिक्षा, खेलकूद एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ