Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे में प्राणिक हीलिंग वर्कशॉप का आयोजन

अजमेर। उत्‍तर पश्चिम रेलवे के जनरल स्‍टोर डिपो तथा लोको वर्कशॉप, अजमेर में प्राणिक हीलिंग वर्कशॉप का आयोजन गत बुधवार को किया गया। इस वर्कशॉप का उद्धेश्‍य रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में प्राणिक हीलिंग एवं ध्‍यान के माध्‍यम से अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य  प्राप्‍त करने के लिये जागरूकता पैदा करना था। 


इस वर्कशॉप में अनिता खंडेलवाल के नेतृत्‍व में जयपुर से पधारी टीम ने प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को विश्‍व प्रसिद्ध ट्विन हार्ट मेडीटेशन ( THM ) करवाया। यह आयोजन दो सेशन में किया गया। पहला सेशन जनरल स्‍टोर डिपो में तथा दूसरा सेशन लोको वर्कशॉप में आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर उन्‍होंने बताया कि प्राणिक हीलिंग एक अत्‍यन्‍त प्राचीन हीलिंग पद्धति है, ग्रैंड मास्‍टर चोआ कॉक सुई ने जन-साधारण के लिये सुलभ एवं सुगम बना दिया। प्राणिक हीलिंग कोई भी व्‍यक्ति आसानी से सीख सकता है तथा अपना एवं अन्‍य व्‍यक्तियों का आसानी से उपचार कर सकता है। इस पद्धति में मरीज को किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं दी जाती एवं मरीज को छूने की आवश्‍यकता नहीं होती।  उन्‍होंने यह भी बताया कि इस पद्धति के माध्‍यम से नकारात्‍मक मनोभावों का भी सफलतापूर्वक उपचार संभव है जो खराब स्‍वास्‍थ्‍य के लिये प्रमुख रूप से उत्‍तरदायी हैं। ट्विन हार्ट मेडीटेशन तनाव, बेचैनी एवं अवसाद को दूर करने में सहायक है तथा यह अनावश्‍यक  नकारात्‍मक मनाभावों एवं विचारों को हमारे आभा मंडल से निकाल देता है।  इसके नियमित प्रयोग से अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य, प्रसन्‍नता प्राप्‍त होती है ।


उन्‍होंने बताया कि अजमेर में शीघ्र ही प्राणिक हीलिंग का बेसिक कोर्स आयोजित किया जा रहा है। कोर्स करने में इच्‍छुक व्‍यक्ति मोबाइल संख्‍या 9455406321 पर जानकारी ले सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ