Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

अजमेर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
     
बैठक में शर्मा ने अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। सम्पूर्ण जिले में बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन को रोका जाएगा। साथ ही ब्लॉक स्तरीय दल का गठन किया गया है। इसके द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही अंजाम दी जाएगी। राजस्व, वन, खनन एवं पुलिस विभाग की सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी। अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार एक लाख रूपए तक का जुर्माना एवं 100 गुणा पैनल्टी तक का प्रावधान है। इसके साथ ही पकड़ी गई बजरी को पुनः उसी स्थान पर डालने के लिए वाहन मालिक को पाबंद किया जाएगा। उपखण्ड स्तर पर गठित एसआईटी के माध्यम से संयुक्त कार्यवाही होगी। संगठित तरीके से कार्य करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के भी निर्देश प्रदान किए गए।
     
उन्होंने कहा कि भू संपरिवर्तन के लिए वन विभाग द्वारा तुरन्त अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। साथ ही वन विभाग की असर्वेक्षित भूमि के अमलदरामद की कार्यवाही भी की जाए। मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण को भी समय पर अंजाम दिया जाए। प्रकरणों के निस्तारण में आवेदक की संतुष्टि की तरफ मानवीय दृष्टिकोण से ध्यान देने की आवश्यकता है।
     
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त पालनहार योजना के लाभान्वितों का सत्यापन करवाया जाना आवश्यक है। ब्लॉक स्तरीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी स्थानीय उपखण्ड अधिकारी से समन्व्य स्थापित कर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। विद्यार्थि के सत्यापन में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी का सहयोग भी आवश्यक है। जिले में पदस्थापित समाजिक सुरक्षा अधिकारियों एवं सूचना सहायकों को व्यावाहरिक तरीके से अतिरिक्त चार्ज सौपे जाने की आवश्यकता है।
     
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरालाल मीणा, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उप वन सरंक्षक सुदीप कौर, उपखण्ड अधिकारी जसमीत सिंह संधु एवं अर्तिका शुक्ला सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ