अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आज गुरूवार 12 मार्च से प्रारम्भ होने वाली सैकंडरी स्तर की परीक्षाओं की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है । सैकंडरी परीक्षा के लिए 11 लाख 35 हजार 747 परीक्षार्थी और व्यावसायिक सैकंडरी परीक्षा क लिए 42989 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए है । इनमें 11 लाख 75 हजार 538 विद्यार्थी नियमित और 3 हजार 198 परीक्षार्थी स्वयंपाठी है। इनमें 6 लाख 52 हजार 236 बालक और 5 लाख 26 हजार 500 बालकाएं है । प्रवेशिका परीक्षा कं लिए 6972 परीक्षार्थी भी पंजीकृत किये गये है । सैकंडरी स्तर की परीक्षाओं क लिये कुल 5685 परीक्षा केंद्र बनाये गये है । सैकंडरी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में आयोजित होंगी । सैकंडरी की परीक्षाऐं 24 मार्च को समाप्त होंगी ।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्था एव प्रश्च-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिरिचत कर लेंवे । पत्र में विशेष तौर पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस कर्मियों की व्यवस्था क लिये कहा गया है ।
डॉ. जारोली से सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को निर्दश दिये है कि वे प्रइन-पत्रों कैं लिफाफों क्रो खोलने में पूर्णत: सावधानी बरते । प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने से पूर्व उस पर अंकित तिथि, वार, कक्षा एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करें। प्रश्न-पत्रों क कागज कं लिफाफे क अन्दर एक प्लास्टिक का लिफाफा है, जिस पर एक पारदर्शी खिड़की है । केंद्राधीक्षक इसमें विषय देखकर सत्यापन करने के पश्चात इस लिफाफे को खोलें । परीक्षा कार्यो में कोताही बरतने बालों क खिलाफ बोर्ड कड़ी कार्यवाही करेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान नकल और अनुचित साधनो पर अंकुश लगाने क लिये माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, संयुक्त निदेशक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों क स्तर पर 140 उडनदस्ते तैनात किये गये है । बोर्ड कं स्तर पर 60 विशेष उड़नदस्ते तैनात किये गए है । दो महिला विशेष उड़नदस्ते भी गठित किये गये है । ये उड़नदस्ते प्रतिदिन परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व किसी भी परीक्षा केंद्र पर पहुचकर उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे । परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त कक्ष लगाना, हॉस्टल चलाना तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णत: पाबंदी होगी ।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जारोली ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश जारी किये है कि उनक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा कार्य से जुड़े कार्मिक यथा-वीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्व, पेपर कॉर्डिनेटर अथवा शाला के अन्य किसी भी कार्मिक क पास कोई मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। यदि निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई उपकरण या मोबाइल परीक्षा केंद्र पर पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षक की होगी । परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की इस दृष्टि से भी तलाशी ली जावें और सुनिरिचत किया जावें कि इनक पास कोई मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा अनुचित सामग्री नहीं है ।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण हेतु बोर्ड कार्यालय में 02 मार्च से कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है । बोर्ड का कंट्रोल रूम चौबीसों घण्टे परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम कं टेलीफोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 एवं फैक्स नम्बर 0145-2632869 तथा ई-मेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित अपनी समस्या शिकायत दर्ज करवा सकते है । कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत का इंद्राज कर उसकी क्रम संख्या शिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि शिकायतकर्ता उस कम संख्यक्च से अपनी सूचना प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी शिक्षा उप निदेशक (माध्यमिक) और प्रत्येक जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कं कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं । इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है ।
0 टिप्पणियाँ