Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यटक का कीमती मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

कई डॉक्युमेंट्स व देश में ब्रह्णण के दौरान लिए गए यादगार फोटोज व ऑनलाइन टिकट्स थे
जोधपुर। घंटाघर मकराना मोहल्ला घंटाघर स्थित ब्लू सिटी टैक्सटाइल्स के पास दोपहर 2 बजे एक पर्यटक का गुरुवार को बेहद कीमती मोबाइल गिर गया जिस पर कुछ देर के बाद टेक्सटाइल के मालिक समाजसेवी किशोर चंगलानी की नजर मोबाइल पर पड़ी और कुछ देर के बाद उस पर पर्यटक द्वारा किए गए फोन पर बातचीत की बातचीत के दौरान किशोर ने कहा कि यह मोबाइल हमें रास्ते पर मिला है तथा मेरे पास है आप हमारी शॉप पर आकर ले जा सकते हैं पर्यटक ने अनुरोध किया कि मेरी फ्लाइट में कुछ ही देर है तथा आने जाने में असमर्थ हूँ।समय लगेगा ।आप एयरपोर्ट तक पहुंचाने की कृपा करें उनके आग्रह पर अपनी दुकानदारी छोड़ किशोर एयरपोर्ट पर पहुंचा और फ्लाइट की उड़ान से कुछ मिनट पहले उसके हाथ में थमाया और उसका चेहरा खिल उठा यह मोबाइल इंग्लैंड निवासी जेम्स का था वह अपने साथियों के साथ भारत भ्रमण पर आया था जिसमें उसकी कई यादगार फोटो तस्वीरें ऑनलाइन टिकट्स, मेल , जरूरी कागजात, एटिकेट्सआदि उस मोबाइल में थी। मोबाइल पाकर वह बहुत प्रसन्न हुआ और किशोर को अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए धन्यवाद दिया। किशोर  कई वर्षों से पर्यटन व्यवसाय से जुडे हुवे है एंव उन्हें कई विदेशी भाषाओ का ज्ञान है जिससे पर्यटक को उनसे बातचीत करने सुविधा रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ