Ticker

6/recent/ticker-posts

पाक जायरीन की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा : जिला कलेक्टर

पाक जायरीन वीजा नियमों की पूर्ण पालना करें : जिला पुलिस अधीक्षक


अजमेर।  जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है कि उर्स मेले में आये हुए पाक जायरीन दल की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।  वे जियारत का कार्य खुशनुमा एवं सौहाद्र्धपूर्ण वातावरण में करें।


जिला कलेक्टर शनिवार को राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाक जायरीन के साथ व्यवस्थाआें के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनेगें। उसी अनुरूप सभी जायरीन वीजा नियमों के तहत बतायी गयी समस्त बातों की पालना करें। उनकी हर प्रकार की समस्याओं को दूर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोई खादिम विद्यालय में जायरीन के लिए  भोजन की व्यवस्था करना चाहे तो कर सकता है। लेकिन जायरीन किसी खादिम के घर पर नहीं जा पायेंगे।


इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि समस्त पाक जायरीन पाक हाई कमीशन द्वारा जारी नियमों की पालना सुनिश्चित करें। जायरीन जब भी आवागमन करेगा तो एक समूह में रहेगा एवं निर्धारित रूट के अलावा कही नहीं जायेगे। वे अपना परिचय पत्र हमेशा धारण किया रखेंगे ताकि उनकी पहचान की जा सकें। उन्होंने बताया कि वे किसी प्रतिबंधित  क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगे। साथ ही मीडिया में अपना कोई वक्तव्य नहीं देंगे। पाक जायरीन  समूह से अलग होकर स्थानीय खादिमों के घरों में नहीं जायेगे व समूह में ही निर्धारित स्थलों का भ्रमण करेगे। वे किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की कोई वस्तु नहीं लेगें।


उन्होंने बताया कि पाक जायरीन को प्रतिदिन दरगाह में ले जाने  के लिए समूह बना दिये गये है तथा समय का निर्धारण भी कर दिया गया है। प्रत्येक समूह में एक मॉनीटर होगा तथा एक पुलिस का जवान साथ रहेगा।


ज्ञातव्य रहे पाक जायरीन का जत्था देर रात्रि दिल्ली से अजमेर रेल्वे स्टेशन पहुंचा जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच रोडवेज की बसाें द्वारा राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया है।


इस मौके पर  अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद, मेला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंधी, मुख्य सम्पर्क अधिकारी पाक-जायरीन सत्तार खान, पाक सरकार के संयुक्त सचिव अमजद सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ