Ticker

6/recent/ticker-posts

नवग्रह आश्रम में हैल्थ अवेयरनेस के लिए ‘कबीरा खड़ा बाजार’ में नाटक का मंचन 6 को

भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। भीलवाड़ा जिले के श्री नवग्रह आश्रम मोतीबोर का खेड़ा में नाटक कबीरा खड़ा बाजार में का मंचन 6 मार्च शुक्रवार को शाम 7.30 बजे होगा। नाटक आयोजन नवग्रह आश्रम में पहुंचने वाले रोगियों को मोटीवेशन के लिए किया जा रहा है। इस दौरान देश भर से आने वाले सैंकड़ों की तादाद में रोगी भी मौजूद रहेगें।


नवग्रह आश्रम संचालक हंसराज चैधरी ने बताया कि प्रख्यात लेखक भीष्म साहनी लिखित व हरीश पंवार द्वारा निर्देशित कबीरा खड़ा बाजार में नाटक निर्गुण कवि कबीर के जीवन प्रसंगों पर आधारित है। इसमें जात-पात, संप्रदाय, आडंबर और वैचारिक गतिरोध का मार्मिक चित्रण किया गया है। नाटक का निर्देशन प्रख्यात रंगकर्मी हरीश पंवार ने किया।


आश्रम के संचालक चोधरी ने बताया की हैल्थ अवेयरनेस के लिए भविष्य में इस तरह के नाटकों का लेखन और मंचन किए जाने की उनकी बहुत बड़ी योजना है। प्रचार-प्रसार प्रभारी केजी कदम ने बताया कि नाटक मंचन के दौरान संगीत संयोजन पं. शंभूप्रसाद, प्रकाश व्यवस्था अमरीश पंवार, ध्वनि व्यवस्था विजयपाल वर्मा के संयोजन में रहेगी। 
चोधरी ने जिले भर के रंगकर्मियों से इस नाटक मंचन को देखने के लिए नवग्रह आश्रम पहुंचने की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ