Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला की सुरक्षा से संबंधित नियमों व कानून पर आधारित सेमिनार का आयोजन

अजमेर।  मंडल सहित संपूर्ण भारतीय रेलवे में 1 मार्च से 10 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान 2020 का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज अजमेर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर के तत्वाधान में महिला की सुरक्षा से संबंधित  नियमों व  कानून पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका ने की । मुख्य अतिथि पारिवारिक कोर्ट की  अधिवक्ता कमलेश माथुर थी  जिन्होंने कामकाजी महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा व उन पर होने वाली घरेलू हिंसा, यौन शोषण व तलाक आदि के नियमों के बारे में जानकारी दी । महिला संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका ने भी महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के संबंध में विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी मेघा गोदारा द्वारा किया गया । 


सी पी आर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
महिलाओं को  प्रशिक्षित करने हेतु  सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका की उपस्थिति में रेलवे अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू  अस्पताल की मेडिकल टीम  के द्वारा  किया गया  जिसमें  डॉ. दीपक गर्ग, डॉ. विकास गुप्ता और डॉक्टर प्रिया गर्ग शामिल ने विशेष भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा महिला रेल कर्मचारिओं को डेमो द्वारा सीपीआर के संबध में विस्तृत जानकारी दी गयी | जिसमें बताया गया की CPR एक प्राथमिक चिकित्स. जब कोई सांस लेने में असमर्थ हो जाए , बेहोश जो जाए , या Heart Attach आ जाए तब सबसे पहले और समय पर CPR से ही आप किसी की भी जान बचा सकते है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया जाता है मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए CPR एक बहुत महवपूर्ण तरीका है, इससे Cardiac arrest और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ