Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला दिवस पर 31 महिलाओं का मूंदड़ी मौहल्ला आर्य समाज में किया अभिनंदन

अजमेर। महिला दिवस के अवसर पर आर्य समाज संस्था मूंदड़ी मौहल्ला नला बाजार भवन में 31 महिलाओ का अभिनन्दन किया गया। संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर चन्द्रा देवनानी ने समस्त महिलाओ का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया और कहा कि आज महिलाओ को हर क्षेत्र में आगे देखा जा सकता है। अध्यक्षता सागर मीणा सचिव हरि ओम कॉलोनी ने करते हुए कहा कि समाज में महिलाओ को भी बराबर का दर्जा दिलाने का सरकार ने काम किया है उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश महिलाओ को पर्दा प्रथा से बाहर आने की बात भी कही। 


समाज सेवी भगवान वरलानी, समाज सेवी मोहन गुवालानी व रमेश लखानी ने भी महिला दिवस पर शुभकामनाऐं प्रदान की। सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी, ज्योति तोलानी,डॉ. सरला देवनानी, हेमा भूरानी, दीपा विधानी, हेमी हीरानी, सती हरवानी, निर्मला हून्दलानी, राजकुमारी मंगलानी, पुष्पा छतवानी  सहित 31 महिलाओ का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री चेतन मंगलानी, संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी, किशोर विधानी, हितेष मंगलानी का भी माल्यार्पण कर और शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया। शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ