Ticker

6/recent/ticker-posts

मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ रेलवे की बैठक संपन्न

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल पर माल यातायात बढ़ाने तथा मण्डल पर माल लदान के स्तर को उठाने के उद्देश्य बुधवार 04 मार्च को मण्डल कार्यालय में मालगाडियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया ।
 
बैठक की अध्यक्षता नवीन कुमार परसुरामका, मण्डल रेल प्रबन्धक/अजमेर ने की। बैठक में  आदित्य मंगल-अपर मंडल रेल प्रबंधक, महेश चंद जेवलिया-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सहित  मण्डल के अन्य अधिकारी तथा मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं जैसे श्री सीमेंट लि, एल सी टी एस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, कोरोमंडल उदयपुर, इंडियन पोटाश लिमिटेड, श्री कृष्णा फ़र्टिलाईज़र आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
 
बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष तथा भविष्य मे माल लदान के उत्पादन व प्रक्षेपण तथा माल यातायात को बढाने तथा माल गोदामों में आधारभूत सुविधाएं बढाने हेतु रेलवे द्वारा किये जाने वाले  कार्य पर भी चर्चा की गई।  बैठक में माल लदान में आने वाली समस्याओं व उनके निदान पर भी चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के प्रतिनिधिओं को माल लदान में रेलवे द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ