अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 संभाग 9 के सूचना केंद्र में आयोजित संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज को 16 अवार्ड मिलने का गौरव प्राप्त हुआ। प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि मल्टीपल सेकेट्री लायन प्रीतिपाल बाली, बिलासपुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन डी एस चौधरी, जोधपुर एवं संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल ने ये अवार्ड क्लब पदाधिकारियों को देकर सम्मानित किया । वूमेन ऑफ द रीजन लायन आभा गांधी, बेस्ट प्रसिडेंट लायन रमेश लखोटिया, बेस्ट सेकेट्री एवम बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड लायन गजेंद्र पंचोली, डाइबिटीज़ अवेरनेस लायन राजेन्द्र गांधी, खसरा टीकाकरण अभियान के लिए लायन राजेश जादम, बेस्ट ट्रेजरार लायन त्रिलोक गोयल, हाइएस्ट नंबर इन द रीजन, हाइएस्ट एक्टिविटी इन द रीजन का अवार्ड भी क्लब को मिला । इसके अतिरिक्त लायन कैलाश अग्रवाल, लायन राजेन्द्र जैन, लायन सुनील शर्मा, लायन पारस ललवानी को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को मल्टीपल सर्टिफिकेट द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ