Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश

जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित


चिकित्सालय में खांसी, बुखार के रोगियों का अलग होगा ओपीडी
     
अजमेर। कोरोना वायरस रोग से बचाव के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
     
बैठक में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को सतर्कता पूर्वक कार्य करने तथा लोगों में इस रोग से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रारम्भ हो गया है। जिसका दूरभाष संख्या 0145- 2631111 है।
     
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में  खांसी, बुखार एवं जुकाम के रोगियों के ईलाज के लिए अलग ओपीडी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार से रोगियों के लिए घर-घर सर्वे करें। संभावित रोगियों को पूर्ण ऑयसोलेशन में रखें तथा 28 दिन उन पर पूर्ण निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से यदि कोई पर्यटक पुष्कर अथवा अन्य स्थान पर रह रहा है तो उनकी विशेष जांच एवं निगरानी की जाए। ऎसे पर्यटकों को तत्काल चिन्हित करने के निर्देश दिए।
     
जिला कलेक्टर ने रोग से बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा हो वहां पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
     
कोरोना वायरस के संबंध में बुधवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग का आयोजन कर जयपुर से अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोहित कुमार सिंह ने भी इस रोग के बचाव के लिए पूर्ण सतर्कता एवं गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। हाल ही ईटली से आए एक दल में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। इस संबंध में दल के सदस्य जिन -जिन स्थानों पर गए है वहां विशेष जांच एवं निगरानी की जा रही है।
     
बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है. कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है. अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 60 देशों में फ़ैल चुका है. चीन में कोरोना का कहर जारी है और अब ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया जैसे देश कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से जूझ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। 
     
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा सहित चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा, पंचायतराज, आयुर्वेद विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ