अजमेर। कोरोना वायरस के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने की दृष्टि से गुरुवार 12 मार्च को अजयमेरू प्रैस क्लब में एक परिचर्चा रखी गई है जिसमें एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद तीनों ही चिकित्सा पद्धतियों में कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने के नुस्खों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
क्लब कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 बजे यह परिचर्चा आयोजित की गई है। परिचर्चा में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ. संजीव माहेश्वरी इस रोग की एलोपैथी चिकित्सा पर,वैद्य चंद्रकांत चतुर्वेदी आयुर्वेद के बारे में तथा सेवा मंदिर की डॉक्टर अंकिता शर्मा होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में जानकारी देंगे तथा इन बीमारियों से बचने एवं इनके उपचार के बारे में जानकारी देंगे। इस परिचर्चा में अजमेर के आम शहरी भी भाग ले सकेंगे। डॉक्टर अंकिता कोरोना वायरस की चिकित्सा के लिए होम्योपैथी की दवा का तथा वैद्य चंद्रकांत चतुर्वेदी इसके लिए काढे का निशुल्क वितरण करेंगे। क्लब सदस्यों एवं अजमेर वासियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है ।
0 टिप्पणियाँ