Ticker

6/recent/ticker-posts

खेड़ा पालोला स्कूल में मनाया गया फागोत्सव,भामाशाह का किया स्वागत

बच्चे देश का भविष्य, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता : अग्रवाल


शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)। क्षेत्र के कोठियां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में शिक्षक संघ शेखावत के जिला संरक्षक एवं प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल मुख्य अतिथ्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोपी लाल चौधरी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भामाशाह  रतन लाल काबरा  एवं राज्य स्तर पर सम्मानित कार्यालय सहायक व समाजसेवी मिट्ठू लाल उज्चैनिया के विशिष्ट आतिथ्य में *फागोत्सव*  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  गुरुवार को संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि बालक देश का भविष्य है शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है शिक्षा का उद्देश्य अच्छे नागरिक तैयार करना है विशिष्ट अतिथि भामाशाह रतन लाल काबरा ने कहा कि बदलते परिवेश के साथ ही मानवीय मूल्यों का हास हो रहा है। *शिक्षा ही शिखर तक पहुंचा सकती है* इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुमार चौधरी पूर्व वार्ड पंच कालूराम भील विद्यालय भामाशाह गोपाल नायक राम प्रसाद चौधरी जगदीश चौधरी सहित गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का स्वागत किया। बालक बालिकाओं द्वारा फागुन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  किए। प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर पेन   अभिनंदन किया गया।


प्रधानाध्यापक अखतित्यार अली ने  विद्यालय में संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन  निकिता उपाध्याय ने किया। भामाशाह जगदीश चौधरी एवं राम प्रसाद चौधरी की ओर से  बालकों के भोजन की व्यवस्था की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ