अजमेर। जिले में नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांव, गली मौहल्लों में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य चल रहा है। जिसके तहत सरकार द्वारा नियुक्त सीएससी के प्रगणक एवं सुपरवाईजर प्रत्येक गांव एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों के प्रत्येक घरों, उद्यम एवं संस्थानों पर जाकर आर्थिक गतिविधियों की सूचना मोबाइल एप से एकत्र कर रहे है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि एकत्र की गई सूचनाएं राष्ट्र एवं राज्य के विकास की योजना बनाने एवं उन्हें लागू करने में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने आमजन एवं जन प्रतिनिधिगणों से अपेक्षा व आग्रह है कि वे उक्त सूचना हेतु जब प्रगणक व सुपरवाईजर उनके क्षेत्र, घरों, संस्थानों में आए तो उन्हें पूर्ण सहयोग करते हुए सही सूचनाएं उपलब्ध कराकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
0 टिप्पणियाँ