Ticker

6/recent/ticker-posts

झुलेलाल जयंती एवं संगीत सम्राट मा.चन्द्र की 113वीं जयंती पर कार्यक्रम शनिवार को 

"सिंधयत जी शाम" कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर


अजमेर। सिंधी संगीत समिति (रजि.) अजमेर के प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि सिंधी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में सिंधी गीत-संगीत को बढ़ावा देने एवं सिंधी भाषी युवा एवं नई पीढ़ी को सिन्धयत से सम्बंधित जानकारी देने के उद्वेश्य से आगामी शनिवार 14 मार्च को सिंधी संगीत के विश्व विख्यात सम्राट मास्टर चन्द्र की जयन्ति कार्यक्रम एवं पूज्य झूलेलाल साहिब की जयन्ति के अवसर पर सिंधी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 


सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक धनश्याम भूरानी ने बताया है कि चेटीचण्ड के अवसर पर जवाहर रंगमंच पर आयोजित सिंधी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम सिन्धियत जी शाम झूलण के नाम कार्यक्रम में मुम्बई की विख्यात कलाकार लत्ता भक्तानी, जयपुर के मनोज मामनानी, मुस्कान कोटवानी, राम खूबचन्दानी, भगत धनश्याम सहित अन्य को आमंत्रित किया गया हैं जो कि अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यकारी अध्यक्ष एवं सह सयोंजक रमेश चेलानी एवं महासचिव धनश्याम गुवालानी ने बताया कि सिन्धियत जी शॉम झूलण के नाम कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में शनिवार 14 मार्च को सांयकाल 6 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी,विशिष्ठ अतिथि रमेश लख्यानी,भगवानदास हरवानी, राजा ठारवानी, एम टी वाधवानी, प्रकाश रामचन्दानी, दीपक लीलानी और कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविन्दराम खटवानी करेंगे आदि होंगे।
         
सिंधी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी साधू मंडल के द्वारा झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे ज्योत प्रज्जवलित करके किया जायेगा। इस अवसर पर सिन्धियत जी ज्योत स्मारिका भी करवाया जा रहा है जिसका वितरण निःशुल्क किया जायेगा और विमोचन कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा किया जायेगा। सिन्धियत जी ज्योत स्मारिका में सिंधी समाज के समसत दरबारो आश्रमों में मनाये जाने वाले कार्यक्रमो, अमावस, एकादशी, पूनम, चन्द्रदर्शन, सिंधी त्यौहारो, नन्ढी सतहिं, वदी सतहिं, गोगड़ो, बन बधडी, तीजड़ी, रखडी बधण सहित अन्य कार्यकमो की जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर मनोहर मोटवानी,भगवान वरलानी, रमेश लखानी, धनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी, रमेश लालवानी, धनश्याम गुवालानी, नानक गजवानी, धनश्याम भगत, गोविन्दराम जैनानी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम की सफलता हेतु 21 कार्यकताओ की टीम का गठन भी किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ