अजमेर। सिंध के बिलावल मडी गोठ के योगेश्वर महंत हाथीराम के चार दिवसीय मेले में पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, यश बच्चानी, महंत भगत राधूराम, बाबू वासवानी, नानक गजवानी, पुखराज, रूपचन्द हरवानी तथा अन्य ने संत हाथीराम, संत ताराचन्द सहित अन्य संत महात्माओं एवं झूलेलाल की महाआरती की और पल्लव प्रार्थना कर खुशहाली की प्रार्थना की गई। महाआरती पूजन भजन मंडली के गायक भगत शाैंकी एवं रवि कुमार ने समपन करवाया।
पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के महासचिव एवं आश्रम दरबार धाम के प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि इससे पूर्व सुबह 10 से 11 बजे तक अखण्ड पाठ साहिब में भोग हुआ। विभिनन आश्रमो और दरबारो से आये हुए संत महात्माओं के सत्संग प्रवचन हुए दोपहर में संत महात्माओं एवं आम संगत के लिए आम भण्डारे का आयोजन हुआ बच्चो के सामूहिक मुण्डन एवं जनेउ धारण करने का कार्यक्रम संत हाथीराम दरबार धाम में स्थापित विभिन्न संतो मजात्माओं के सांधयों पर गुलाल से धूडियो खेला गया सन्तो महात्माओ संग होली कार्यक्रम संझा आरती और सिंधी भक्तिरस के गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार 14 मार्च को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक मेले के समापन का पल्ल्व साहिब कार्यक्रम छेज डांडिया शहनाई की धुन के साथ आयोजित किया जायेगा और चार दिवसीय मेला संपन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ