Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव

अजमेर। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड के अवसर पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वधान में तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव 24 से 26 मार्च तक धूमधाम से मनाया जायेगा।


यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव व चेटीचण्ड मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु  लौंगानी के सानिध्य में तीन दिवसीय मेले के सफल संचालन के लिए आम बैठक झूलेलाल धाम परिसर में रखी गयी। बैठक में शहर के धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक, संस्थाओं के प्रतिनिधि में शामिल हुए।
ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमनानी ने बताया चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ 24 मार्च मंगलवार को सुबह 10-30 बजे शहनाई व ढोल के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं  व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ होगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी के अनुसार शाम 3 बजे  झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा विशाल वाहन रैली झूलेलाल धाम से निकाली जाएगी। जो दिल्ली गेट, ऋषि घाटी, फायसागर रोड,बीके कौल नगर, कृष्ण विहार कॉलोनी, पंचोली चौराहा, लक्ष्मी पैलेस,मित्तल अस्पताल, रीजनल कॉलेज रोड,वैशाली नगर लायंस भवन, अरावली विहार कॉलोनी,अभियंता नगर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग,सेरेमॉनी स्कूल,रानी पैलेस,पंचशील रोड पुलिस थाने के पीछे से बी ब्लॉक होकर विजय सरिता, ब्रेवया रेजीडेंसी, सिंधु पंचायत भवन झूलेलाल मंदिर, डॉ. क्षेत्रपाल अस्पताल, माकड़वाली रोड होते हुए माधव नगर, साधु पुरसनाराम दरबार,  आनंदपुर दरबार, झूलेलाल मंदिर से होते हुए जनता कॉलोनी स्थित भोलेश्वर मंदिर पर समाप्त होगी


ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी के अनुसार 25 मार्च बुधवार को सुबह 6:30 बजे भजन भाव, आरती की जायेगी। 10 बजे बहिराणा साहब का भजन भाव, दोपहर 1 बजे पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना करके भजन कीर्तन छेज के बाद दोपहर एक बजे ज्योत प्रज्वलित कर आरती की जायेगी और पूज्य लाल साहब का श्रंगार कर झूलेलाल साहब की नगर परिक्रमा के साथ विशाल शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी।शोभायात्रा में धार्मिक शिक्षाप्रद सामाजिक प्रेरणा देने वाली लगभग 60 मनमोहक झांकियां होगी शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ संत महात्माओं व शहर के गणमान्य अतिथियों कर कमलों द्वारा किया जायेगा। ट्रस्ट के प्रचार सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि शोभायात्रा के समापन के बाद पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहिब कुआं पर परवान की जायेगी।


प्रचार कमेटी के प्रमुख विजयकुमार हंसराजानी के अनुसार 26 मार्च गुरुवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक आम भंडारा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या विश्व प्रसिद्ध सिंधी कलाकार परमानंद प्यासी द्वारा होगी जिसके बाद पल्लव (अरदास) के साथ तीन दिवसीय मेले का सम्मापन होगा। तीनो दिन झूलेलाल धाम में हाथ प्रसादी चालू रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ