Ticker

6/recent/ticker-posts

धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर विहिप ने किया प्रदर्शन

प्रशासन ने चार घंटे में हटाया अतिक्रमण
शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता रहा तैनात


शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी) । पुराना बस स्टेंड पर मोहर्रम की बावड़ी के पास अतिक्रमण करने के मामले को लेकर विहिप व अन्य हिन्दू संगठनों की ओर से आज प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी श्वेता चोहान को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नगर पालिका व पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। ज्ञापन में कहा गया कि आज शाम 5 बजे तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 3 मार्च से शाहपुरा बंद कराने के साथ ही आंदोलन को तेज किया जायेगा। ज्ञापन में कहा गया कि समुदाय विशेष के धर्मस्थल का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने से कोई भी कार्य वहां नहीं किया जा सकता है। उपखंड अधिकारी व नगर पालिका पक्षकार होने के बाद भी कार्य कैसे कराया गया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, विहिप के जिला मंत्री कैलाश धाकड़, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तारा चाष्टा, विहिप के तहसील मंत्री धनराज वैष्णव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद चोधरी, एडवोकेट दीपक पारीक, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू, राधेश्याम जीनगर, दुर्गाप्रसाद काबरा, पार्षद, युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल थे। 
उपखंड अधिकारी श्वेता चोहान व डिप्टी भारतसिंह ने दोनो समुदायों के लोगों से अलग अलग बैठक करके समाधान का रास्ता निकालने की बात की तथा शहर में सांप्रदायिक सोहार्द को बनाये रखने को कहा। इस बीच पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच कर हाल ही में किये गये अतिक्रमण को उखाड़ कर वहां से सामान को जब्त कर लिया। इसी दौरान प्रशासन को इत्तला मिली की कोटड़ी रोड़ तिराहा पर भैरूनाथ मंदिर के यहां पर भी इसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया है तो पुलिस व प्रशासन ने वहां भी मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को हटा दिया। उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए विधिसम्मत कार्यवाही होगी तथा कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा।


शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ